मुख्य शिक्षक वर्ग न्यु हाफ लाॅंग, असम यात्रा।



अवध असम एक्सप्रेस  गंतव्य की ओर बढ़ते रेलगाड़ी के कहीं 2 कहीं 5 कहीं 10 मिनट के अल्प विराम का यात्रा वृतांत .....
 तीन क्षेत्र के 12 प्रांत, उत्तर बंग,मध्य बंग, दक्षिण बंग,पूर्वी उड़ीसा, पश्चिम उडीसा ,अरुणाचल, मणिपुर, उत्तर आसाम, दक्षिण आसाम उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार, झारखंड, में लगने वाले संघ शिक्षा वर्ग में रहने वाले मुख्य शिक्षको का वर्ग हेतु न्यू हांफलांग की ओर समस्तीपुर से ट्रेन खुलने से पूर्व  समस्तीपुर में समस्तीपुर के स्वयंसेवकों द्वारा सभी लोगों का घर से बना कर चाय एवं बिस्किट के द्वारा स्वागत अभिनंदन मिलन कार्यक्रम।तत्पश्चात बेगूसराय के स्वयंसेवकों के द्वारा मिलन एवं भोजन सामग्री के साथ स्वागत अभिनंदन मिलन का कार्यक्रम। 

खगड़िया में स्वयंसेवकों द्वारा मिलन अल्पाहार एवं स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम ।
कटिहार में माननीय सह जिला संघचालक सेवा प्रमुख एवं अन्य स्वयंसेवकों के द्वारा जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी थे भोजन , जल की उपलब्धता एवं स्वागत अभिनंदन मिलन का कार्यक्रम





यात्री विवरण
क्षेत्र शारीरिक प्रमुख -श्री मनोज जी
प्रांत शारीरिक प्रमुख -श्री दुश्यंत जी
सह प्रांत शारीरिक प्रमुख -श्री धर्मेन्द्र जी
दरभंगा विभाग प्रचारक -श्री रविशंकर जी
अररिया सह जिला कार्यवाह- श्री ओमप्रकाश जी 

बढ़ती हुई यात्रा किशनगंज में पहुंची जहां हमारे सबके अत्यंत प्रिय पूर्व मधुबनी जिला प्रचारक श्री संजय जी कार्यकर्ताओं की टोली के साथ स्वागत अभिनंदन के लिए खाद्य एवं पेय पदार्थ के साथ मिलन का कार्यक्रम और यह सभी अत्यंत छोटे कुछ सेकेंड के कार्यक्रम थे परंतु अनंत मात्रा में स्नेह का आदान-प्रदान परस्पर हो गया !! 

बढ़ती हुई यात्रा का एक विचित्र परंतु दिव्य एवं अनुपम शाखा तंत्र का प्रत्यक्ष साक्षात्कार,तथा अनुभूति प्रदान करने कराने वाला अनन्य आत्मीय परिवार और परिवार भाव को पोषित करता संगठन, दूर से दूर अंजान अनाम के साथ एक ऐसा संबंध भाव आत्मीय भाव जो "मनसा वाचा कर्मना" अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए प्रेरित करता चला जा रहा है और वह कार्यकर्ता पिछले 98 वर्षों से अहर्निश , जो जहां जिस रूप में जो कर सकता है, वह सेतु बांध में अपनी गिलहरी की भूमिका को निभाकर स्वयं को धन्यता की श्रेणी में लाता है ..... और भारत माता के परम पद को बिठाने वाले यज्ञ में स्वयं को आहूत कर देता है...

हिन्दू भाव सर्वत्र जग रहा,
करना इसको विस्तृत तेज।
             कमर कसो ऐ हिंदू युवकों, 
             जागृत कर दें सारा देश।।
                            भारत माता की जय!!

             
युवराज जी समस्तीपुर सेवा प्रमुख

लेखनी चालक :श्री धर्मेन्द्र कुमार जी पंडौल मधुबनी 
फोटो खेच:-श्री धर्मेन्द्र जी,श्री दुष्यंत जी,श्री ओम प्रकाश जी,श्री मनोज जी एवं अज्ञात बंधु!! 

Comments

Popular posts from this blog

धर्मांतरण रोकने के सार्थक सहज उपाय एवं प्रयास

धर्मान्तरण एवं घर वापसी पर स्वामी विवेकानंद के साक्षात्कार