Posts

Showing posts from May, 2021

भारत : दुनिया को राह दिखाने का समय आ गया ।

कोरोना के संकट काल में कितने प्रियजन हम सबको छोड़ कर चले गए जिसके कारण सारे भारत वासियों को असहनीय दुःख एवं कष्टों से गुजारना पड़ा। इसी विपदा के काल में समाज ने  अपनी भारतीय जीवन पद्धति की ओर स्वयं को मोड़ा है। जिसके कुछ सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेगा। हवन :- घर के सभी सदस्य अब सामूहिक रूप से बैठकर घर में हवन करने की बहुत सी वीडियो अब देखने को  मिल जाएगी। इससे पहले तक मच्छर मारने के लिए मोर्टिन  धुआं का उपयोग को बच्चे  समझते थे किंतु आधुनिक एवं वर्तमान पीढ़ी को हवन के वैज्ञानिकता और उपयोगिता का आभास अब इस कालखंड में हुआ । अब हवन भी वैज्ञानिक है यह सामान्य जन मानने लगा है ।   आसन प्राणायाम :-  भारत के प्रत्येक घर में आज कोई न कोई सदस्य प्रणाम आसन करता हुआ मिल जाएगा इसके पहले तक इतने तन्मयता गंभीरता श्रद्धा और विश्वास के साथ इस जीवन पद्धति को हमने नहीं लिया था । किन्तु सुखद दृश्य तब दिखता है जब परिवारों में दादा-पोता , सास-बहू , पिता-बेटी, माँ-पुत्र साथ बैठकर अनुलोम विलोम करते हुए अपनी दिनचर्या  को व्यवस्थित करने में लगे हैं। यह आरोग्यता को नए स्तर पर ले जाएगा । आयुर्व

भारत की महिलाएं सऊदी अरब की महिलाओं की सहायता करें

सऊदी अरब में 1982 में गार्जियनशिप सिस्टम लागू होने के कारण से सऊदी अरब की महिलाओं को आज बहुत दयनीय और पीड़ादायक स्थिति है  । क्योंकि अगर किसी महिला को बैंक में अकाउंट खुलवाना है अपना पासपोर्ट बनवाना है विदेश की यात्रा करना है यहां तक कि कोई व्यवसाय प्रारंभ करना है तो किसी न किसी पुरुष की  सहमति लेना आवश्यक है । पुरुष अपना भाई अपना बेटा पिता पति कोई भी हो सकता है ।  जैसा कि हम जानते हैं सऊदी अरब में 2015 में वोट देने का अधिकार महिलाओं को दिया तो 2018 में गाड़ी चलाने और मैच देखने  की अनुमति प्रदान की  जो काफी नहीं हैं। धार्मिक सामाजिक बंधन को समाप्त करने के लिए 2016 में शाही कोर्ट में 16000 महिलाओं ने आवेदन पर हस्ताक्षर करके महिलाओं की स्वतंत्रता की मांग की किंतु राजशाही परिवार यह सब उन्हें स्वतंत्रता देने से मना कर रहा है ।  समाज एक दिन वहां राजसत्ता राजशाही के खिलाफ खड़े हो जाएं इस डर से उन्हें बंधक बना कर रखा जा रहा है ।  सऊदी अरब की आबादी 3.2 करोड़ है ।  दिल्ली से मात्र 5000 किलोमीटर दूर है इंटरनेट के इस युग में फेसबुक टि्वटर युटुब इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से वहां रह रही महिलाओं का स